Viral video: इधर उधर भागते हुए लोग, चीखती हुई नई नवेली दुल्हन और तमाशबीन समाज... यह वीडियो (Viral video) किसी मूवी का नहीं बल्कि बिहार के अररिया (Araria, Bihar) का है. जहां एक नई नवेली दुल्हन (new bride) को जबरदस्ती दो लोग अपने साथ बाइक पर उठा ले गये, और उसके पीछे कुछ लोग चिल्लाते रह गये.
ये भी पढ़ें : Dog Attack: हैदराबाद में आवारा कुत्ते ने एक 10 साल के बच्चे को काटा, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
दरअसल, बिहार के अररिया में एक लड़की ने अपने घर वालों के खिलाफ जाकर इंटरकास्ट शादी कर ली, और अपने सुसराल में रहने लगी. लेकिन इंटरकास्ट मैरिज होने की वजह से लड़की के घर वाले खास नजर हो गये. जिसके बाद उन्होंने लड़की को उसके सुसराल से अगवा कर लिया.
यह वीडियो लड़की के अगवा होने के समय का है. वीडियो में लड़की को जबरदस्ती उसका भाई खींचकर लाता है. इस दौरान लड़की चीखती रहती है. और दूसरा लड़का (रिश्तेदार) बाइक लेकर तैयार रहता है. जबरन लड़की के दोनों भाई उसे अपने साथ बाइक पर उठा ले जाते हैं, और लड़की चीखती-चिल्लाती रही.