भारत (India) एक कृषि प्रधान (agricultural country) देश है, जहां किसान दिन-रात कड़ी मेहनत कर खेतों में तमाम तरह की फसलें (crops) पैदा करता है. इन दिनों जहां गेहूं की कटाई का मौसम (wheat harvesting season) चल रहा है, जिसके लिए किसान नई नई तकनीकों का इस्तेमाल करते दिखाई दे रहे हैं और इन सबके बीच एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
ये भी देखें: एक्शन मूड में आई हाथरस पुलिस, हवाई फायरिंग करने वाली दुल्हन हुई फरार
इस वीडियो में एक शख्स बड़े आराम से गेहूं की कटाई करता नजर आ रहा है. इस देसी जुगाड़ (desi style) को देख यूजर्स शख्स की क्रिएटिविटी की जमकर तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं.
ये भी देखें: मौत के बाद एक बुजुर्ग से लिया गया अंगूठे का निशान, वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप