Viral video : भारतीय सेना के एक सिपाही (Indian Army soldier) ने एक बार फिर साबित कर दिया जवान हमेशा ड्यूटी पर होता है. सिपाही डीएन कृष्णन (Sepoy DN Krishnan) नाम के इस शख्स ने पंजाब के पटियाला के पास उफनती हुए भाखड़ा नहर में छलांग ( jumped into the ferocious Bhakra Canal) कर नहर में गिरी एक किशोरी को रेस्क्यू किया. सिपाही के इस कारनामे का वीडियो भी सामने आया है. जिसमे उसे किशोरी को नहर से बाहर निकालते हुए देखा जा सकता है.
Viral Video: बुलंदशहर में बेखौफ दबंग, चोरी के शक में पेड़ से बांधकर युवक को पीटा, सिर किया गंजा
वीडियो में देखने से पता चलता है कि नहर की धार कितनी रफ्तार से आगे बढ़ रही है जिसे दूसरी दिशा में चीरते हुए सिपाही आगे बढ़ रहा है जिसके बाद किनारे पर खड़े अन्य लोग किशोरी को ऊपर खींच लेते है और इस तरह लड़की की जान बच जाती है. फिलहाल अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि आखिर लड़की नहर में कैसे गिरी? सोशल मीडिया पर इस वीडियो (Viral video) को देखते हुए लोग भारतीय जवानों की जाबांजी की मिसाल दे रहें हैं.