Viral Video: नवी मुंबई के एक होटल (Navi Mumbai hotel) में 12 लोगों के एक गिरोह (gang of 12 people) ने जीआरपी (GRP) के दो कांस्टेबल (two policemen) की पिटाई कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस के मुताबिक रेलवे कांस्टेबल दीपक कोल्हे और उसका दोस्त देर रात कोपर खैराने के सेक्टर 14 स्थित क्वालिटी पंजाब होटल में खाना खा रहे थे. इसी दौरान बगल की टेबल पर दो अन्य लोग शराब पी रहे थे. इसी बीच एक का फोन आया और जोर-जोर से बातें करने और गाली-गलौज करने लगा. इस पर पुलिसकर्मी ने उन्हें गाली देने से मना किया और उनके बीच कहासुनी शुरू हो गई. इस दौरान आसपास बैठे उसके 10 और सदस्य भी बहसबाजी में शामिल हो गये. इनलोगों ने दोनों सिपाहियों को पीटना शुरू कर दिया. उन पर टेबल, कुर्सियों और बीयर की बोतलों से हमला किया गया. सिर पर प्लेट से वार किया गया. हमले में दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं.
पिटाई के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. रेलवे पुलिस की शिकायत पर कोपर खैरने पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 395, 397 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. 12 आरोपियों में से 2 की गिरफ्तारी हो चुकी है. अन्य 10 आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस ने बताया कि कुछ हमलावर आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि होटल में शराब कैसे परोसी और पीयी जा रही थी और उनके पास इसका लाइसेंस था या नहीं.