Viral Video: बेबाकी के साथ हवा में फायरिंग करने वाली हाथरस (Hathras) की दुल्हन की मुसीबत बढ़ती नजर आ रही है. सोशल मीडिया (Social Media) पर फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस एक्शन मूड में है. इस बीच खबर है कि फायरिंग करने वाली दुल्हन फिलहाल फरार हैं. इस मामले में हाथरस पुलिस (Hathras Police) ने 23 साल की दुल्हन के खिलाफ शादी के दिन जश्न में फायरिंग करने के आरोप में केस दर्ज किया है.
दुल्हा और दुल्हन की तलाश की जारी- हाथरस पुलिस
पुलिस के मुताबिक दुल्हन की तलाश की जा रही है. वहीं, हाथरस थाना के एसएचओ ने कहा है कि हम उस व्यक्ति की भी पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसने दुल्हन को पिस्तौल सौंपी थी.
बता दें कि हाल ही शादी के मंडप से हवा में फायर करने वाली दुल्हन का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में दुल्हन अपने हाथों में पिस्तौल थामे नजर आ रही थी. इस दौरान उन्होंने कई राउंड फायरिंग करती दिखी थी, जबकि दूल्हा उसके