Viral Video: शादी में दहेज लेना तो गलत बात है, लेकिन वर और वधू को गिफ्ट के तौर पर कई सामान मिलते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, यहां दुल्हन व दूल्हा को इतना सामान दिया जा रहा कि सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे.
लड़की को कन्यादान के रूप में एक मर्सिडीज ई-क्लास, एक टोयोटा फॉर्च्यूनर, 7 किलो चांदी और 1.25 किलो सोना समेत कई सामान शामिल मिले. इसके अलावा एक करोड़, एक हजार 151 रुपये भी मिले. इसके इस बात की घोषणा बकायदा एक शख्स ने हाथ में पेपर लेकर किया.
वायरल वीडियो में दिख रहा कि एक शख्स हाथों में पेपर लेकर खड़ा है. वह बता रहा है कि “एक डाइनिंग सेट है. दो गाड़ी है. पहली Mercedes-Benz E-Class E 200 और दूसरी Toyota Fortuner. कुल मिलाके सवा किलो सोना और 7 किलो चांदी है.”
लड़के के बोलने के बाद वहां पर बैठे लोग तालियां बजाकर हंस रहे हैं और बोल रहे कि “बहुत बढ़िया है जी बहुत बढ़िया.”
इस वीडियो को vinitbhatii नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो पर लाखों की संख्या में लाइक्स और करोड़ों की संख्या में व्यूज आ चुके हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद की यूजर्स भरोसा नहीं कर रहे तो कई लोग इसका विरोध कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो नोएडा में किसी शादी समारोह का है.
इसे भी पढ़ें- Viral: 95 साल की अम्मा ने ड्राइव की कार और दिया मज़ेदार रिएक्शन, देखें Video