वाराणसी (Varanasi) के चौबेपुर थाने (Chaubepur Police Station) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Socila Media) पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स दरोगा (Inspector) को वर्दी उतरवाने की धमकी दे रहा है. इतना ही नहीं थाने के अंदर घुसकर दरोगा और सिपाहियों के साथ हाथापाई करने की कोशिश भी की गई.
इसे भी पढ़ें: Sonali Phogat Case: सोनाली के फॉर्म हाउस पर PA सुधीर करना चाहता था कब्जा, अपने नाम करवा लिए थे कागजात
बताया जा रहा है कि चौबेपुर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे (Road Accident) में एक बच्चा घायल हो गया. जिससे नाराज लोगों ने बाइक सवार की पिटाई कर दी. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्ष को थाने ले आई. इसी दौरान ग्राम प्रधान राघवेंद्र जायसवाल भी काफी संख्या में लोगों को लेकर चौबेपुर थाने पहुंच गए और पुलिस के साथ बहस करने लगे. इसी दौरान राघवेंद्र जायसवाल ने पुलिस की वर्दी उतरवाने की धमकी दे दी.
इसे भी पढ़ें: GDP Data: आर्थिक मोर्चे पर राहतभरी खबर, अप्रैल-जून तिमाही में जीडीपी 13.5 फीसदी बढ़ी
उधर घायल बच्चे के परिजनों थाने के एक SI पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. हालांकि थाना प्रभारी ने किसी तरह समझा-बुझाकर दोनों पक्षों को शांत कराया.