VIRAL VIDEO: पूरियां बेलने का समय बचाना चाहती हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, इंटरनेट पर एक महिला इसी ट्रिक की वजह से छाई हुईं हैं. बिना बेलन के पूरिया बनाने वाली देसी ट्रिक्स को सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है.
@itz_ruchi___123 के अकाउंट से शेयर किया गया वीडियो
इस वीडियो में एक महिला को बेलन का उपयोग किए बिना बिल्कुल गोल और छोटी पूरियां बेलते हुए देखा जा सकता है. क्लिप में एक महिला को दिखाया गया है जो गूंधे हुए आटे की समान आकार की गेंदें बनाती है और उन्हें प्लास्टिक शीट पर रखती है. वो आटे की लोइयां एक-दूसरे से दूर रखती हैं ताकि जब वे चपटी हों तो एक-दूसरे से चिपके नहीं. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, उसे प्लास्टिक शीट के दूसरे आधे हिस्से से आटे को ढकते और रोलिंग बोर्ड से प्रत्येक को दबाते हुए देखा जा सकता है. बाद में वो उन छोटी और गोल पूरियों को डीप फ्राई करती हैं. वीडियो इंस्टाग्राम यूजर रुचि केवट (@itz_ruchi___123) की तरफ से पोस्ट किया गया था.
इंटरनेट पर धूम मचा रहा है वीडियो
इंटरनेट समय बचाने वाले किचन हैक्स से भरा पड़ा है. चपाती, परांठा और पूरी ज्यादातर लोगों को पसंद है. लेकिन उन्हें हर दिन तैयार करना एक थका देने वाला काम हो सकता है. बहुत से लोगों को कम समय में गोल पूरी या रोटी बनाने में दिक्कत होती है. हाल ही में एक महिला के गोल पूड़ी बनाने का वीडियो वो भी बिना बेलन के, इंटरनेट पर धूम मचा रहा है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: गुरुद्वारे में 'पाठ' और 'नमाज' एक साथ, कहीं नहीं देखी होगी एकता की ये मिसाल!