Viral Video: इंटरनेट पर ऐसे कई वीडियो हैं जो हमारी दिलचस्पी को जगाते हैं. ऐसी क्लिपों में डांस वीडियो (dance video) भी शामिल हैं. डांस क्लिप देखने में बेहद मनोरंजक होते हैं और उनकी लोकप्रियता के कारण, वे अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल (viral on social media) भी हो जाते हैं.
अब, ऐसी ही एक और क्लिप ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इसमें एक महिला को शंकर, एहसान और लॉय और हार्ड कौर (Shankar, Ehsaan and Loy and Hard Kaur) के गाने मूव योर बॉडी पर डांस करते हुए दिखाया गया है.
इस क्लिप को इंस्टाग्राम पर DancersofIndia नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में एक महिला को स्टूडियो में खड़े होकर इस गाने पर जोरदार ढंग से थिरकते हुए दिखाया गया है. उनका डांस आपको भी कुछ स्टेप्स करने के लिए प्रेरित कर सकता है.