Archana Gautam: दिल्ली में कांग्रेस पार्टी कार्यालय पहुंची बिग बॉस सीजन 16 फेम एक्ट्रेस और प्रियंका वाड्रा के अभियान 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' की पोस्टर गर्ल अर्चना गौतम के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल अर्चना गौतम अपने पिता के साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा से मिलने उनके कार्यालय जा रही थीं.
उनका कहना है कि वो महिला आरक्षण बिल पास होने के मुद्दे पर प्रियंका वाड्रा को बधाई देना चाहती थी लेकिन पार्टी ऑफिस के गेट के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें पीटा और उनके पिता के साथ भी बदसलूकी की इतना ही नहीं उन्हें पार्टी ऑफिस में घुसने भी नहीं दिया गया. अर्चना का कहना है कि उन्हें नहीं मालूम वहां मौजूद महिलाएं पार्टी कार्यकर्ता थीं या समर्थक.
अर्चना गौतम और उनके पिता के साथ हुए बदसलूकी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसमें देखा जा सकता है कि अर्चना का दुपट्टा भी कुछ महिलाएं खींच रही हैं वहीं कुछ महिलाएं उन्हें धक्का दे रही हैं. हालांकि घटना के बाद अर्चना ने मीडिया से घटना को लेकर बात नहीं की बल्कि ये कहा कि वो चुप बैठने वालों में से नहीं हैं.
ये भी पढ़ें:- Delhi viral video: बीच सड़क बाइक सवार पर सांड ने कर दिया हमला, देखिए Video...