हैदराबाद (hydrabad) के नागोल इलाके में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां पीछे से आती एक तेज़ रफ्तार कार (speeding car) ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी जिससे व्यक्ति हवा में उछल गया और काफी दूर जा गिरा. ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) में कैद हो गयी. हादसे का ये वीडियो (Video) अब वायरल (Viral) हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रास्ते पर कोई भीड़ नहीं है और हादसे का शिकार हुआ शख्स रोड पार कर हुआ दूसरी तरफ पहुंच गया है, इस बीच नीले रंग की एक कार तेज रफ्तार में आगे से आती है और उसे टक्कर मार देती है. व्यक्ति को इस दौरान संभलने का मौका भी नहीं मिलता है और वो काफी दूर उछल कर जा गिरता है. वीडियो सामे आने के बाद हैदराबाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस का कहना है कि "हमें इस घटना के बारे में पता चला है लेकिन हमें कोई शिकायत नहीं मिली है. पीड़ित का अस्पताल में इलाज चल रहा है."
ये भी पढ़ें : Bihar BJP: आपस में ही उलझ गए BJP के दो विधायक, ताकि...मीडिया के कैमरे में चमकता रहे चेहरा!