VIRAL VIDEO : सोशल मीडिया पर आये दिन अजीबो गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं. इसी कड़ी में अब एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है जो एक छोटी बुलेट पर सवार होकर सड़कों पर घूम रहा है. जिस किसी ने भी ये वीडियो देखा वो हैरान रह गया. जब ये छोटो पिंक बुलेट सिग्नल पर रुकी तो हर किसी की निगाहें इस बुलेट को टकटकी लगाए देखती रही. किसी ने बुलेट की फोटो खींची तो कोई उस पर सवार ही हो गया. पिंक बुलेट का ये वीडियो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें इस वीडियो को रैमी राइडर नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है इसी के साथ इसके कैप्शन मे लिखा है 'पिंकी'