नाचते-नाचते मौत की घटनाएं अचानक से बढ़ गई है. ताजा मामला जम्मू (Jammu) से सामने आया है. जहां एक शख्स पार्वती (Parvati) के रोल में स्टेज पर डांस कर रहा था, लेकिन नाचते-नाचते स्टेज पर ही गिर गया और फिर उठा ही नहीं. शख्स की मौत का यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें: Sonali Phogat: सोनाली फोगाट की बेटी की जान को खतरा!, परिवार ने सरकार से मांगी सुरक्षा
बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार को जम्मू के बिश्नेह तहसील में जागरण का आयोजन किया गया था. इस मौके पर योगेश नाम का एक शख्स मां पार्वती के रोल में स्टेज पर डांस कर रहा था. शख्स कुछ देर डांस करता रहा, लेकिन इसी दौरान वो अचानक गिर गया. थोड़ी देर तक तो कोई कुछ समझ नहीं पाया. इसके बाद शिव (Shiva) का रोल करने वाले कलाकार उसके पास पहुंचा. उसने योगेश को उठाने की कोशिश की, लेकिन वो उठ नहीं पाया. इसके बाद योगेश को अस्पताल (Hospital) ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों के मुताबिक योगेश की हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें: Faridkot Maharaja Case: किसे मिलेगी फरीदकोट के महाराजा की 25 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी ? SC ने बता दिया
बता दें कि हाल ही में यूपी (UP) के बरेली (Bareilly) में एक शख्स की बर्थडे पार्टी के दौरान मौत हो गई थी. उसके महज कुछ दिनों बाद मैनपुरी (Mainpuri) में हनुमान (Hanuman) का रोल निभाने वाले शख्स की मौत हो गई और अब जम्मू से ये तीसरी घटना सामने आई है.