अमृतसर (Amritsar) के प्रसिद्ध गोल्डन टेंपल (Golden Temple) में एक लड़की को सिर्फ इसलिए एंट्री (Entry) नहीं दी गई क्योंकि उसके चेहरे पर देश का झंडा बना हुआ था. इस घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की और उसे रोकनेवाले एक पगड़ीधारी सिख के बीच बहसबाजी होती दिख रही है.
ये भी पढ़ें: Atiq Murder Case: SIT करेगी अतीक और अशरफ की हत्या की जांच, 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग का भी गठन
वहीं लड़की के सपोर्ट में जब एक शख्स ने सवाल किया कि उसे क्यों रोका गया क्या ये इंडिया नहीं है तो पगड़ीधारी सिख ने जवाब दिया नहीं ये पंजाब है. अब वीडियो वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव ने दावा किया है कि लड़की के चेहरे पर झंडा, राष्ट्रीय ध्वज नहीं था.