बिजली के ट्रांसफार्मर में निकला 260 किलो गांजा. जी हां, नशा तस्करी की ये क्रांतिकारी तस्वीरें सामने आईं हैं मध्य प्रदेश के उज्जैन से. जहां नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए एक से बढ़कर एक 'नायाब तरीके' खोजे जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें| Viral Video: बिहार में नाम पूछकर मुस्लिम युवकों की करते रहे पिटाई...देखती रही पुलिस
तस्करी के Idea से अधिकारी भी दंग
बताया जा रहा है कि गांजे का ये जखीरा उड़ीसा से राजस्थान जाना था, जो बीच में ही पकड़ा गया. गांजे की इतनी बड़ी खेप देखकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी भी हैरान हैं. इससे पहले ट्रकों के फ्यूल टैंक, लोडर और कारों के अंदरूनी हिस्सों में नशीले पदार्थों की तस्करी की घटनाएं सामने आती थीं, लेकिन बिजली के ट्रांसफार्मर के अंदर गांजा छिपाकर लाने की इस घटना ने सबको सकते में डाल दिया है. फिलहाल एमपी पुलिस तस्करों से गहनता से पूछताछ कर रही है.