ओडिशा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी विधायक जयनारायण मिश्रा (Odisha BJP MLA Jayanarayan Mishra) का महिला पुलिसकर्मी को धक्का देते हुए वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. मामला संबलपुर जिले का बताया जा रहा है. जहां बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान ये घटना हुई.
जानकारी के मुताबिक बीजेपी कार्यकर्ता (BJP Protest) ओडिशा के संबलपुर में कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान बीजेपी विधायक जयनारायण मिश्रा और महिला पुलिस अधिकारी अनीता प्रधान (Woman cop Anita Pradhan) के बीच कहासुनी हो गई. तभी बीडेपी नेता ने महिला पुलिस अधिकारी को धक्का दे दिया. घटना के बाद दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
यहां भी क्लिक करें: Rudraksh Mahotsav: कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष के लिए उमड़ा जनसैलाब, भोपाल-इंदौर हाईवे पर 27 किमी का जाम