MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (sagar) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां कुछ लोगों द्वारा एक व्यक्ति की निर्वस्त्र कर पिटाई (stripped naked) करने का वीडियो वायरल (viral vedio) हो रहा है, कथित वीडियो में कुछ लोग चोरी का आरोप लगाते हुए युवक को लाठी-डंडों से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. पीड़ित गिड़गिड़ाता है. पीटने वालों से कहता है- भैया जान से मार दो, लेकिन आरोपी नहीं रुकते. वे उसे लगातार पीटते हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि युवक को निर्वस्त्र कर दीवार के सहारे बैठाया गया है. उसके दोनों ओर दो लोग डंडे लेकर उसे मार रहे हैं. पीड़ित से हथेली खोलकर दोनों हाथ आगे करने को कहा जाता है, फिर एक युवक डंडे से उसकी हथेली पर वार करता है.
ये भी पढ़ें : Sidhi Peshab kand: मध्यप्रदेश के सीएम के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने गंगाजल से दशमत के चेहरे को किया शुद्ध
बीच एक युवक आकर उसकी पीठ पर मारता है. पीड़ित गिड़गिड़ाता है. पीटने वालों से कहता है- भैया जान से मार दो, लेकिन आरोपी नहीं रुकते. वे उसे लगातार पीटते हैं.
बता दें कि युवक के साथ मारपीट की ये घटना 8-9 अक्टूबर 2022 की बताई जा रही है. वीडियो सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां भोपाल रोड स्थित धर्मकांटा के पास कुछ लोगों ने युवक को चोरी के शक में पकड़ लिया था. वे उसे एक कमरे में ले गए, फिर उसे नग्न कर लाठी-डंडों से पीटा.
पीड़ित मकरोनिया क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.