कहावत है कि शेर और मेमना एक ही घाट पर पानी नहीं पीते लेकिन ताजा वायरल (Viral Video) हो रही वीडियो ने इस कहावत को गलत साबित कर दिया है. ट्विटर (Twitter) पर ये वीडियो IFS ऑफिसर सुरेंद्र मेहरा (Surender Mehra) ने पोस्ट किया है जिसे देखने के बाद आप दंग रह जाएंगे. वीडियो में दिख रहा है कि दो हिरण और एक तेंदुआ (Leopard) एक ही तालाब (pond) से पानी पी रहे हैं वो भी बिना किसी हड़बड़ाहट के.
ये भी देखें । महिला वकील की सड़क पर शख्स ने की लात-घूसों से पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
हिरण (Deer), तेंदुए के इतना पास खड़ा है कि उसका एक झपट्टा उसे तेंदुए का भोजन बना सकता है लेकिन ऐसा लग रहा है कि मानो उसका पेट भरा है और वो शिकार के मूड में ही नहीं है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो 60,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग कई मजेदार रिएक्शन्स भी दे रहे हैं.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें