Viral Video: चमकते पानी में तैरती डॉल्फ़िन के इस वीडियो को जिसने भी देखा वो इस अद्बुत दृश्य को अपनी आंखों में कैद करने को मजबूर हो गया... और हो भी क्यों ना, इस डॉल्फिन का वीडियो है ही इतना खूबसूरत. ये वीडियो दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया का है जहां पानी में तैरती डॉल्फ़िन के इस लवली वीडियो को टूरिस्ट और Photographer ने कैप्चर किया.
यहां भी क्लिक करें: हरिद्वार-बिजनौर बॉर्डर पर बीच नदी में फंस गई भारत नेपाल मैत्री बस, देखें कैसे हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉल्फ़िन पानी में काफी एन्जॉय कर रही है. कैलिफॉर्निया के New Port Beach पर डॉल्फिन के साथ ही एक व्यक्ति को भी स्विम करते देखा जा सकता है. Beach के Edge पर एक कैमरा भी दिखाई दे रहा है और व्यक्ति को पानी की तरफ बढ़ते हुए देखा जा सकता है. Surfing करता हुआ ये आदमी बेहद शानदार लग रहा है.