मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) में इन दिनों आवारा पशुओं का आतंक अपने चरम पर है. यहां एक गुस्सैल सांड (Bull) ने महिला को उठाकर पटक दिया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आपकी रूह कांप उठेगी.
इसे भी देखें: Bobby Kataria Viral Video: फ्लाइट में स्मोकिंग, सड़क पर छलकाए जाम, कौन है विवादों में आया बॉबी कटारिया ?
वायरल वीडियो (Viral Video) में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग महिला पैदल जा रही है. तभी एक सांड दौड़ता हुआ आता है और महिला को पीछे से जोरदार टक्कर मारकर उसे हवा में उठाकर पटक देता है. रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो के देखकर किसी का भी दिल घबरा जाए.
इसे भी देखें: Azadi Ka Amrit Mahotsav: जिसने भी देखा ये वीडियो उसी ने गर्व से कहा, वंदे मातरम...
इतना ही नहीं महिला को पटकने के बाद सांड उसे घसीटने की कोशिश करता है. लोग सिर्फ इस वाक्ये को मूकदर्शक बनकर देखते रहे. हालांकि सांड कुछ देर बाद वहां से चला जाता है. जिसके बाद महिला को फौरन पास के अस्पताल ले जाया गया.