US Dallas Air Show: देश में अलग-अलग मौकों पर होने वाले एयर शो (Air Show) में विमानों से किए जाने वाले हैरतअंगेज कारनामें हमें हैरान करते हैं. लेकिन शनिवार को अमेरिका के डलास में एयर शो (Dallas Air Show) के दौरान दो पुराने युद्धक विमान एक बोइंग B-17 बमवर्षक (Warplane Boeing b-17) और एक छोटा विमान हादसे का शिकार हो गए. दोनों विमान हवा में टकराने के बाद तुरंत जमीन जा गिरे. जमीन पर गिरते ही विमानों से आग का गुब्बारा निकल पड़ा. ये दोनों जहाज द्वितीय विश्व युद्ध का हिस्सा रह चुके हैं.
Rajasthan Politics: क्या बदलने वाला है राजस्थान का CM? कांग्रेस नेता ने कहा- फैसला लिखा जा चुका है
अपनी दिशा बदल रहा था किंगकोबरा
वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों विमानों की ज्यादा ऊंचाई पर नहीं उड़ रहे थे. एक विमान अपनी गति में सीधा जा रहा था. जबकि एक छोटा विमान B P-63 किंगकोबरा अपनी दिशा बदलते हुए बाईं ओर से आता है और सीधे बमवर्षक से टकरा जाता है. इसके बाद का नजारा देख लोगों की चीखें निकल गई.
एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक वायुसेना के स्मारक विंग्स के डलास शो के दौरान यह हादसा हुआ. बता दें कि द्वितीय विश्व युद्ध (Second World War) में जर्मनी के खिलाफ हवाई युद्ध जीतने में चार इंजन वाले बमवर्षक B-17 ने प्रमुख भूमिका निभाई थी.
UP News: BJP MLA की अधिकारियों को धमकी, कहा- तुम्हारी कुर्सी ऊंची मिली तो पलट देंगे, Video Viral