उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के बीच नैनीताल जिले से एक खौफनाक तस्वीर सामने आई है. शुक्रवार को नैनीताल के रामनगर टेड़ा के तिलमती महादेव मंदिर के पास यात्रियों से भरी बस पानी में बह गई. बस पलटते ही उसमें सवार यात्री जान बचाने के लिए उसके ऊपर चढ़कर गए. खबर है कि बस में 27 यात्री थे और सभी सुरक्षित हैं.
ड्राइवर के मुताबिक बस के बीच नाले में पहुंचते ही तेज बहाव आ गया. ऐसे में बस अनियंत्रित होकर पलट गई. उम्मीद नहीं थी कि नाले में पानी का बहाव इतना तेज होगा.