ये बात तो हम सभी जानते हैं कि यदि ट्रैफिक नियमों (traffic rules) का पालन करें तो सड़क हादसों (road accidents) में कमी आ सकती है लेकिन कुछ लोग टशन में तो कुछ लोग लापरवाही में इसका पालन नहीं करते...ऐसे ही एक वाक्ये का खुद यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (UP Transport Minister Dayashankar Singh) भी गवाह बने
हुआ यूं कि मंत्री जी दौरे पर निकले थे...तभी उन्होंने एक बाइक सवार को पकड़ा...उस बाइक पर पांच लोगों का एक पूरा परिवार सवार था. मंत्री जी ने उन्हें रोका और पूछा- क्या अपने बच्चों से प्यार करते हो? अगर एक्सीडेंट हो जाएगा तो क्या होगा ? सिंह ने कहा, 'मैं परिवहन मंत्री (Transport Minister ) हूं. रोज एक्सीडेंट हो रहे हैं.' फिर उन्होंने बाइक पर सवार इस शख्स की पत्नी से पूछा, 'आप बताइए, अपने बच्चों से प्यार करती हैं आप? करती हैं कि नहीं?' परिवहन मंत्री ने इन्हें समझाया कि आप पांच लोग एक बाइक पर सवार होकर जा रहे हैं. ऐसे में एक्सीडेंट भी हो सकता है. ऊपर से बाइक चलाने वाले शख्स ने हेलमेट तक नहीं लगाया है. मंत्री ने कहा, 'हेलमेट नहीं पहना है. दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) ने उन्हें कहा- कसम खाइए की आगे से हेलमेट पहनकर ही चलोगे और दो लोग ही बाइक पर बैठेंगे.