उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) की सदर SDM स्वाति शुक्ला (Swati Shukla) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो काफी नाराज नजर आ रही हैं. आपको पूरा मामला बताएंगे, लेकिन उससे पहले आप ये वीडियो देखिए. इस वीडियो में वह मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) से फोन पर बात कर रही हैं और कह रही हैं कि 'यह चंद्रकांत किस पोस्ट पर है, इनसे तो मैं बात ही नहीं करूंगी और अगर अगली बार ऐसे बात की तो खिंचवाकर थाने में बैठवा दूंगी.'
पूरा मामला क्या है?
दरअसल, एसडीएम स्वाति शुक्ला एक युवती के जहर खाने के मामले में उसका बयान लेने मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical College Hospital) पहुंची थीं, जहां डॉक्टर उन्हें देखकर कुर्सी से खड़े नहीं हुए. ये देखकर उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. वह मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में सीएमओ की सीट पर बैठ गईं और सीएमओ को कॉल लगाया. उन्होंने फोन पर डॉक्टरों को थाने ले जाने की धमकी दे डाली. एसडीएम की इस हरकत से डॉक्टर नाराज हैं. उधर, मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल वाणी गुप्ता ने तंज कसते हुए कहा कि एसडीएम को रूल ऑफ लॉ की जानकारी नहीं है. उन्होंने एसडीएम को शिष्टाचार की नसीहत दे डाली.
सफाई में बोलीं- 'अस्पताल की लापरवाही पर कहा था'
इस मामले में SDM स्वाति शुक्ला बोलीं- मुझे पता चला कि एक बच्ची ने जहर खा लिया है, तो मैं तुरंत अस्पताल पहुंची. पीड़िता की हालत गंभीर बताई गई. मैं चाहती थी कि बच्ची को मेडिकल अटेंशन अच्छे से मिले. इसके अलावा अगर ऐसा लगता है कि वह जीवित नहीं रह पाएगी, तो उसका डाईंग डिक्लेरेशन लेना था. जब वहां पहुंची तो ट्रीटमेंट वगैरह चल रहा था. डॉक्टर को एकदम अलर्ट कर दिया कि बहुत अच्छे से ट्रीटमेंट हो, ताकि उसकी जान बच सके. बाकी जो बयान दिए, उसको भी मैंने नोट कर लिया है. लापरवाही न बरती जाए, इसके लिए कहा गया.
ये भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav: लालू यादव की बेटी को किसने दी गाली? अपने ही नेता पर भड़के तेजप्रताप यादव