UP News: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर (Santakbirnagar) जिले के DM साहब को इतना गुस्सा आ गया कि वो भरी महफिल में जिला विद्यालय निरीक्षक (school inspector) को धमकी देने लगे. डीएम प्रेम रंजन सिंह (Prem Ranjan Singh) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो विद्यालय निरीक्षक को कह रहे हैं कि 'उल्टा लटका दूंगा बता रहा हूं'. आजतक की खबर के मुताबिक मेंहदावल से विधायक अनिल त्रिपाठी (MLA from Mehdaval Anil Tripathi) ने जिला विद्यालय निरीक्षक की शिकायत की थी, जिस पर डीएम ने क्लास लगा दी.
यह भी पढ़ें: Maharashtra News: घर के मंदिर में मिली शराब की बोतलें, आरोपी महिला गिरफ्तार...Video Viral
जिले के डीएम प्रेम रंजन सिंह ने फटकार लगाते हुए कहा कि उल्टा लटका दूंगा अगर अनियमितता (irregularity) पाई गई, बिना जांच पड़ताल किए हुए वोर्ड परीक्षा के सेंटर नहीं बनाए जा सकते हैं, यह बड़ी अनियमितता है.