स्क्रीन पर दिख रहीं ये तस्वीरें किसी फिल्म की नहीं बल्कि मेंगलुरु पुलिस की हैं. जहां एक पुलिस कर्मी ने फिल्मी स्टाइल में मोबाइल चोर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की.
न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, पुलिसकर्मी ने मोबाइल चोर को पकड़ने के लिए कई दूर तक पीछा किया. आखिरकार पुलिसकर्मी ने आरोपी चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद, पूछताछ में दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली.
पुलिस कर्मी की अब सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. कई यूजर्स उनकी वीडियो शेयर कर दबंग पुलिसवाला बता रहे हैं.