दिल्ली के रोहिणी इलाके से चोरों की एक अनोखी स्टोरी सामने आई है. जहां चोर एक घर में आए तो चोरी करने के इरादे से थे, लेकिन उस घर में जब कुछ नहीं मिला तो चोर घर के दरवाजे पर 500 रुपये और छोड़कर चले गए.
आपको बता दें कि ये मामला दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 8 का है.
जहां चोरों को जब कोई भी कीमती सामान नहीं मिला तो चोरों ने अपनी दरियादिली दिखाई और घर के दरवाजे पर 500 रूपए छोड़कर चले गए. इस खबर के आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर खूब मजे ले रहे हैं.इस खबर की पुष्टि होने के बाद घर के लोगों ने पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
सरकारी नौकरी से रिटायर हो चुके 80 साल के बुजुर्ग अपनी पत्नी के साथ अपने रोहिणी स्थित आवास में रहते हैं.दंपति ने बताया कि वो अपने इंजीनियर बेटे से मिलने के लिए गुरुग्राम गए थे .और इसी बीच पड़ोसियों ने घर के दरवाजे का लॉक टूटे होने की जानकारी दी.
ये भी देखें: कोरियाई नागरिक से ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने की अवैध वसूली, वीडियो वायरल होने पर हुआ बड़ा एक्शन
इसके बाद उन्होंने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई.हालांकि उन्होंने कहा कि घर का लॉक टूटा था लेकिन घर के अंदर से कोई सामान गायब नहीं हुआ था.आगे उन्होंने बताया कि एक 500 रुपये का नोट जरूर दरवाजे पर मिला. इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि चोर आए तो चोरी करने के इरादे से थे लेकिन कुछ जब नहीं मिला तो वो 500 रूपए का नोट छोड़कर चले गए.