यूपी के वृंदावन का बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari temple) एक बार फिर उस वक्त जंग का अखाड़ा बन गया जब दर्शन करने आए श्रद्धालु और मंदिर परिसर में निजी सुरक्षाकर्मियों के बीच मारपीट होने लगी. यह घटना सीसीटीवी (CCTV) में कैद हुई है.
ये भी पढ़े: दिल्ली में शुरू हुई 'भारत जोड़ो यात्रा', लोगों में दिखा उत्साह
जंग का आखड़ा बना बांके बिहारी मंदिर
सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि मंदिर परिसर (temple complex)में एक युवक अपने किसी साथी के साथ मोबाइल से तस्वीरें ले रहा था. मंदिर में तस्वीरें ले रहे युवक को एक व्यक्ति ने मना किया और बाहर जाने के लिए इशारा किया. इस पर युवक कुछ कहता नजर आया. दोनों के बीच बहस शुरू हो गयी जो कुछ देर बाद मारपीट में बदल गई.
ये भी देखे:CBI ने ICICI की पूर्व CEO चंदा कोचर को पति दीपक कोचर समेत किया गिरफ्तार