सावन का पवित्र महीना चल रहा है और वाराणसी में बाबा विश्वनाथ (Shri Kashi Vishwanath Temple) के भक्तों की जबरदस्त भीड़ है. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के दौरान दर्शनार्थी और सेवादारों में मारपीट हो गई. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई. किसी तरह मामला शांत हुआ, तो मंदिर के सेवादारों ने पुलिस के असहयोग की शिकायत मुख्य कार्यपालक अधिकारी से करदी. वहीं दर्शनार्थियों ने चौक थाने में सेवादारों खिलाफ तहरीर दी है.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
सप्तर्षि आरती के समय हुई मारपीट
ये पूरा मामला शनिवार शाम का है. काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में सप्तर्षि आरती का समय हो रहा था. गर्भगृह को बंद कराया जा रहा था कि उसी समय दो दर्शनार्थी गर्भगृह में प्रवेश और दर्शन करने के लिए सेवादारों से उलझ गए. इतना ही नहीं मंदिर के सेवादारों और दर्शनार्थियों के बीच गर्भगृह के भीतर ही मारपीट भी शुरू हो गई.
VIRAL VIDEO: रिहायशी इलाके में घूम रहे मगरमच्छ, डर में जी रहे स्थानीय लोग