उत्तर प्रदेश के मथुरा रेलवे स्टेशन का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक आदमी प्लेटफॉर्म पर आता है, और मां के साथ सो रहे 9 महीने के बच्चे को चुराकर भाग जाता है.
इसे भी पढ़ें : Bihar Bihar news: चाचा नीतीश को पीएम बनाएगें तेज प्रताप , कर दिया ये बड़ा एलान
CCTV कैमरे में कैद हुई चोरी की घटना :
बच्चा चोरी की पूरी घटना रेलवे स्टेशन पर लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस बच्चे की खोज में जुट गयी है. CCTV कैमरे में संदिग्ध बच्चे को लेकर धौली प्याऊ की ओर जाता दिख रहा है. संभावना जताई जा रही है कि संदिग्ध हाथरस या अलीगढ़ गया है. पुलिस के मुताबिक बच्चे को सकुशल वापस लाने के लिए टीम बना ली गई है.आरोपी की पहचान की जा सके इसके लिए जगह-जगह पोस्टर भी लगाए गए हैं. साथ ही हाथरस और अलीगढ़ की पुलिस के साथ भी मथुरा पुलिस संपर्क में है. सीसीटीवी फुटेज निकाले गए हैं. पुलिस ने उम्मीद जताई है कि वो बच्चे को सही सलामत जल्द ही वापस लेकर आ जाएगी.