जेल में खाने (Jail food) की अव्यवस्था की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं. अब बिहार के बेगूसराय जेल (Begusarai Jail) में कैदियों को खराब खाना (spoiled food to prisoners) खिलाए जाने का मामला सामने आया है. खराब खाने के नाराज एक कैदी जेल की रोटी लेकर सीधा जज के पास पहुंच गया. दरअसल कैदी रामजप्पो यादव ने कोर्ट में पेशी पर जाने के दौरान अपने झोले में जेल की दर्जनों रोटी छुपा ली. कैदी रामजप्पो ने जज को रोटी दिखाते हुए कहा कि सर यही वह रोटी है जो मुझे खाने के लिए मिली है. यह रोटी जानवर भी नहीं खा पाएगा.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
इस मामले की जानकारी के बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने कोर्ट हाजत पहुंचकर मामले की जांच की. कैदी ने कहा कि जेल में कैदियों को जानवरों से भी बदतर खाना खिलाया जा रहा है. सब्जी और दाल के नाम पर एक ही सब्जी बार-बार दी जा रही है, उसमें भी सिर्फ पानी रहता है. जेल प्रशासन कैदी को कच्ची रोटी देता है या फिर जली हुई.
रोटी जेल से बाहर कैसे आई?
कोर्ट हाजत में DLSA के सचिव ने कोर्ट हाजत प्रभारी से पूछा कि कैदी के पास रोटी कैसे आई? इसके बाद हाजत प्रभारी ने कहा कि जूनियर वकील ने मुलाकात के दौरान कैदी को खाने के लिए रोटी दी थी. जबकि कैदी ने कहा कि मैं खुद जेल में मिली रोटी को पेपर में लेपट कर झोले में रखकर लाया हूं. आपको विश्वास नहीं होता तो जेल में तीन बजे खाना मिलता है. आप चलकर देख सकते हैं.
Yasin Malik: तिहाड़ जेल में भूख हड़ताल पर बैठा आतंकी यासीन मलिक