चट मंगनी, पट ब्याह... ये कहावत तो आपने सुनी होगी. बिहार (Bihar) के पूर्वी चंपारण (east champaran) जिले में कुछ ऐसा ही हुआ. दरअसल यहां एक गांव में रात के अंधेरे में अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी को लोगों ने पकड़ लिया. फिर क्या था, ग्रामीण दोनों को एक मठ में ले गए और वहीं पर उनकी शादी करा दी. यही नहीं, शादी की रस्में पूरी तरह निभाई गई. इस दौरान महिलाओं ने मांगलिक गीत गाए और बड़े-बूढ़ों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद भी दिया.
ये भी देखे:माल से भरे कंटेनर में लग गई भीषण आग , स्थानीय ग्रामीणों ने लूट लिया माल
जबरन करवा दी गई शादी
दरअसल पूरा मामला पूर्वी चंपारण जिले के मिश्रिया गांव (misriya village)का है. शुक्रवार रात करीब 10 बजे पवन कुमार अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा. और गाड़ी प्रेमिका के घर के बाहर खड़ी कर दी. रात में सड़क किनारे गाड़ी खड़ी देख ग्रामीणों को शंका हुई. प्रेमिका के माता पिता जब अंदर गए तो उनकी बेटी संजू और उसका प्रेमी पवन दोनों साथ में थे.फिर दोनों को ग्रामीणों की मदद से बगल के मिश्रिया मठ परिसर में ले जाया गया जहां उनकी शादी करा दी गई. प्रेमी-प्रेमिका की आधी रात में अचानक हुई शादी की इलाके में काफी चर्चा है.
ये भी पढ़े :गहलोत ने लगाया पायलट की उड़ान पर ब्रेक? वायरल नोट्स से उठे सवाल