इस बच्चे (child) की शरारत (naughty) का ये वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर जमकर वायरल (viral) हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा क्यूट सा बच्चा एक सफेद रंग की गाड़ी पर कलर्स से पेटिंग कर रहा है और देखते ही देखते वो गाड़ी की एक साइड पर कलरिंग कर देता है. इस बच्चे के पास बहुत सारे कलर्स हैं जो इसने फर्श पर रखे हुए हैं लेकिन नेटिजेंस को सबसे ज्यादा जो पसंद आया, वो है इस बच्चे के नौ दो ग्यारह होने का तरीका.
जैसे ही कार मालिक कार के पास आता है तो ये बच्चा पास में ही खड़ी अपनी प्लास्टिक की छोटी सी गाड़ी में बैठकर वहां से भागने की कोशिश करने लगता है. हालांकि, भागते हुए ये बच्चा कार ड्राइवर को भी स्माइल पास करता है जिसे देखकर यूजर्स को काफी मजा आ रहा है. ये वीडियो Morissa Schwartz नाम की यूजर ने शेयर की है जिसे लाखों यूजर देख चुके हैं और मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.