शादी के दिन आपने अक्सर ही दूल्हा-दुल्हन ( Bride Groom Video ) को नए नए ट्रेंड आजमाते हुए देखा होगा. कभी कभी तो प्री वेडिंग फोटोशूट ( Pre Wedding Photoshoot ) में ही कपल्स सारी हदें पार कर देते हैं. सारी कोशिश इसलिए की जाती है, ताकि लम्हें को जीवनभर याद रखा जा सके. अब एक न्यूलीवेड कपल ( Newly Wed Couple ) ने ऐसा ही कुछ किया है, जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है.
इस कपल ने कपड़ों में आग लगाकर शादी के मंडप में एंट्री मारी. कपल का नाम Gabe Jessop और Ambyr Bambyr है. कपल एक मैदानी इलाके में इस स्टंट को करता है. जब वह एंट्री मारता है, तब इस आग को बुझाया जाता है. इस अजीबोगरीब स्टंट ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. इस वीडियो को लेकर कुछ लोग इन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं, तो कुछ इस ट्रेंड को पागलपन बता रहे हैं.
ये भी देखें- Helicopter Car: 'बिहारी' का कमाल, बनाई हेलीकॉप्टर वाली कार