डॉगी वफादार होते हैं, ये आपने सुना होगा पर एक डॉगी दूसरे डॉगी के प्रति ऐसी दोस्ती निभाए कि उसे मौत के मुंह से खींच लाए, ऐसा आपने शायद ही देखा हो. लेकिन थाईलैंड से सामने आए एक ऐसे ही वीडियो ने हर किसी के दिल को छू लिया है.
दरअसल, यह विडियो थाईलैंड के कंचनबुरी शहर का है, जहां एक डॉगी पानी में डूब रहे दूसरे डॉगी को अनोखे तरीके से बचाता हुआ नजर आ रहा है. डूब रहे भूरे रंग के डॉगी को पहले काले रंग वाला डॉगी अपने पंजों से पकड़ना चाहता है, लेकिन ऐसा नहीं हो पाता, फिर वह उसे अपने मुंह से पकड़ता है और फिर उस डॉगी को बाहर निकाल लेता है.
आपको बता दें कि डूब रहा डॉगी गोल्डन रिट्रीवर है और बचाने वाला डॉगी हस्की स्टार है.
ये भी पढ़ें: Baghpat: ड्राइवर पर दे मारा पानी से भरा गुब्बारा, Holi के दिन हादसे का Video वायरल