सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Tawang clash video viral) हो रहा है. वीडियो में भारतीय सैनिक चीनी सेना की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर रहे हैं. यह वीडियो बीजेपी नेता कपिल मिश्रा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत कई बीजेपी नेताओं ने शेयर किया है और इसे हालिया तवांग झड़प का वीडियो बताया जा रहा है.
करीब 2 मिनट के इस वायरल वीडियो में भारतीय और चीनी सैनिक एक कटीले तार के आमने-सामने हैं. दोनों तरफ से लाठियों से वार किए जा रहे हैं, जहां भारतीय सैनिक भारी पड़ते दिख रहे हैं और देखते ही देखते भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे चीनी सैनिक वहां से भाग खड़े होते हैं. ये वीडियो साल 2021 का बताया जा रहा है. editorji इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
यहां भी देखें: Tawang Faceoff: तवांग में हुई हिंसक झड़प पर अरुणाचल प्रदेश के CM बोले- '1962 का भारत नहीं'