Tamilnadu: नौकरी का आखिरी दिन हर शख्स के लिए खास बन जाता है. तमिलनाडु से एक बस ड्राइवर का ऐसा ही एक इमोशनल वीडियो सामना आया है. यहां एक ड्राइवर अपनी नौकरी के आखिरी दिन भावुक हो गया. इस दौरान वह बस की स्टीयरिंग को पकड़ कर रोने लगा. ड्राइवर का नाम मुथुपांडी है.
ड्राइवर का इमोशनल वीडियो अब वायरल हो रहा है. दरअसल, यह शख्स पिछले तीन दशकों से भी ज्यादा वक्त से राज्य की तमिलनाडु परिवहन विभाग में सरकारी बस चला रहा था. भावुक कर देने वाले इस वायरल वीडियो में ड्राइवर अपने काम के आखिरी दिन बस के स्टीयरिंग के व्हील को चूमकर फूट-फूटकर रोता हुआ नजर आ रहा है.
यह वीडियो उस वक्त का है, जब ड्राइवर नौकरी के आखिरी दिन बस चलने जाता है तो वह भावुक हो जाता है. ड्राइवर बस का आखिरी सफर करने से पहले स्टीयरिंग व्हील को चूमता है और प्रणाम करने के बाद भावुक होकर रोने लगाता है.