वाराणसी की सड़कों पर आवारा घूमने वाली 'जया' नाम की एक स्ट्रीट डॉगी अब अपने नए मालिक के साथ नीदरलैंड जाएगी. नीदरलैंड जाने के लिए 'जया' का वीजा और पासपोर्ट तैयार कराया गया है. दरअसल, नीदरलैंड की एक महिला को वाराणसी की सड़कों पर आवारा घूमने वाली 'जया' इतनी पसंद आई कि उसने इसे साथ ले जाने की ठान ली.
'जया' की नई मालकिन हैं नीदरलैंड की मेराल बोंटेनबेल. मेराल ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि, "वो एम्स्टर्डम से हैं और भारत घूमने आई थीं...उनके सफर के दौरान उन्हें जया मिली जो बहुत प्यारी है और उनके साथ घुल-मिल गई. मेराल ने बताया कि एक कुत्ते ने 'जया' पर हमला कर दिया और वो घायल हो गई."
मेराल बोलीं कि, "पहले उनका इरादा 'जया' को गोद लेने का नहीं था लेकिन वो ये चाहती थीं को वो इस तरह सड़कों पर ना भटके." बताया गया कि जया को गोद लेने का प्रोसेस काफी लंबा था जिसके लिए मेराल को छह महीने इंतजार करना पड़ा.
Crossbeats Nexus: बड़ी खबर! ChatGPT वाली स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, जानिक कीमत और फीचर्स