यूपी के बलिया (ballia)में एक होटल में एसपी संस्थापक मुलायम सिंह यादव की महिमा गीत विमोचन के दौरान मंच पर कुर्सी पर बैठने को लेकर दो पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री आपस में ही भिड़ गए. दोनों पूर्व मंत्री आपस में तू-तू मैं-मैं करने लगे. हालांकि किसी तरह कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया, जिसके बाद गीत का विमोचन हुआ.
ये भी पढ़े : यात्री के ऊपर से गुजर गई ट्रेन, देखें रोंगटे खड़े करने वाला Video
कुर्सी को लेकर भिड़ गए एसपी नेता
दरअसल टीडी कालेज (td college)के पास चन्द्रावली होटल के हाल में पूर्व सीएम मुलायम सिंह की याद में पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव के गाये गए गीत 'मुलायम सिंह की महिमा' का विमोचन था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव राय और पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी (ambika choudhary)थे. कार्यक्रम शुरू होने के पहले पूर्व मंत्री व्यासजी गौड़ मंच की खाली पड़ी कुर्सी पर बैठ गए. यह देख एमएलसी काशीनाथ यादव बिफर पड़े, उन्होंने कुर्सी पर बैठने से मना कर दिया और कहा- मुख्य अतिथि राजीव राय(rajiv rai) के लिए कुर्सी रखी गई है, इस पर व्यास गौड़ ने कहा कि वो भी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. बस इसी बात को लेकर दोनों में तू-तू, मैं-मैं हो गई. हालांकि कार्यकर्ताओं के बीच-बचाव के बाद व्यास गौड़ वहां से चले गए. लेकिन कार्यकर्ताओं से भरे हाल में दो वरिष्ठ नेताओं की ये लड़ाई चर्चा का विषय बन गई.
ये भी देखे :अस्पताल में रोगी के सीने पर चढ़ा बंदर, तोड़- फोड़ के बाद लोगों पर किया हमला