सांप का नाम लेने से ही इंसान के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. जरा सोचिए यदि यह सांप किंग कोबरा हो और आपके बाथरूम में दिख जाए तो आपकी क्या हालत होगी. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें किंग कोबरा बाथरूम में छिपा बैठा है, जैसे ही रेस्क्यू करने आए शख्स ने उसे उठाया कोबरा फन फैलाकर खड़ा हो गया. यह मंजर जिसने भी देखा उसके पसीने निकल गए. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर स्नेक नवीन नाम के हैंडल के शेयर किया गया है. जिसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह वह दुबककर बैठा है और रेस्क्यू टीम पर फन निकालता है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर स्नेक नवीन नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इसमें देखा जा रहा है कि किस तरह कोबरा रेस्क्यू टीम के शख्स पर फन निकालकर खड़ा हो जाता है. उससे पहले कोबरा टॉयलेट सीट के बगल में दुबककर बैठा हुआ है.
जब सांप पकड़ने आए शख्स ने उसे बाहर निकालने की कोशिश की तो उसने फन फैला लिया. रेस्क्यू टीम का शख्स बड़े आसानी से कोबरा की पूंछ पकड़कर खींचता है और कुछ ही देर में बाथरूम से बाहर ले आता है. इसके बाद सांप को डिब्बे में बंद कर देता है.
खास बात यह है कि वीडियो को अब तक 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. एक यूजर ने लिखा कि अब तो बाथरूम में भी अलर्ट रहना होगा. दूसरे ने लिखा कि टॉयलेट सीट के नीचे सांप, कोई सोच भी नहीं सकता. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा कि सांप को डिब्बे में नहीं बंद करना चाहिए था.