Snake attack on frog: मेंढक को सांप कासबसे पसंदीदा शिकार माना जाता है. मेंढ़क और सांप का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें मेंढक सांप की पकड़ से खुद को बचा लेता है. वायरल वी़डियो में देखा जा सकता है कि एक खतरनाक सांप ने मेंढक को अपना निवाला बनाने के लिए उसकी एक टांग से पकड़ लिया था. लेकिन मेंढक ने आखिरी मौके तक हार नहीं मानी और दिलेरी दिखाते हुए उसने सांप से अपनी जिंदगी बचा ली.
सांप और मेंढक के वीडियो आईएफएस अधिकारी सुशांता नंदा ने शेयर किया है. 34 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मेंढक दरवाजे पर चढ़ने की कोशिश कर रहा होता है और पीछे से उसे एक सांप ने पकड़ लेता है.
सांप ने उसकी एक टांग को मुंह में दबा रखा है. मेंढक पूरी कोशिश करता है कि वो ऊपर की ओर चढ़ता रहे ताकि सांप से बच पाए. फिर एकदम से मेंढक जोर लगाता है और ऊपर चढ़ता है. सांप की पकड़ कमजोर पड़ जाने के बाद मेंढक वहां से भाग जाता है. सांप जमीन पर गिर जाता है.