गुरुग्राम के रहने वाले एक यूट्यूबर (youtuber) बॉबी कटारिया का फ्लाइट के अंदर सिगरेट पीते वीडियो वायरल हो गया है, जिसके बाद से बॉबी कटारिया (Bobby Kataria) नाम का ये शख्स विवादों में आ गया है. सबसे पहले ये वीडियो देखिए, जिसमें बॉबी कटारिया फ्लाइट की सीट पर लेटे हुए सिगरेट पी रहा है. वायरल वीडियो जनवरी 2022 का बताया जा रहा है, जिसको लेकर स्पाइसजेट एयरलाइन (SpiceJet Airline) ने बयान जारी किया है. स्पाइसजेट ने कहा कि वीडियो दुबई टू दिल्ली फ्लाइट का है और उसने संज्ञान लेते हुए बॉबी कटारिया की शिकायत गुरुग्राम के थाने में की थी. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जांच के आदेश दिए हैं.
सड़क पर शराब पीते एक और वीडियो वायरल
इतना ही नहीं बॉबी कटारिया नाम के इस शख्स का एक वीडियो और वायरल हुआ है, जिसमें वो सड़क को ब्लॉक करके शराब पीता दिख रहा है, इस मामले में उसके खिलाफ उत्तराखंड में केस दर्ज कर लिया गया है , वहीं बॉबी कटारिया ने अपना बचाव करते हुए कहा कि उसने वीडियो सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया था.
कौन है बॉबी कटारिया ?
बता दें कि बॉबी कटारिया हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला है और सोशल मीडिया पर अपनी ऊटपटांग हरकतों के लिए जाना जाता है. फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसके मिलियन फॉलोअर्स हैं, जानकारी मिली है कि विवादों में रहने वाले बॉबी कटारिया के खिलाफ 2018 में गुरुग्राम में एक्सटॉर्शन के तहत केस दर्ज किया गया था. सोशल मीडिया पर अब उसके कई विवादित वीडियो वायरल होने शुरु हो गए हैं.