Shamli, UP: रफ्तार जब बेकाबू हो जाए तो क्या अंजाम होता है उसे ये वीडियो बखूबी बयां करता है...चौंकाने वाली ये तस्वीरें यूपी के शामली की है. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक फ्लाईओवर के डिवाइडर से टकराता है और काफी दूर तक यूं ही घसीटता चला जाता है...
हादसे की ये तस्वीरें पास के ही इमारत में लगी CCTV में कैद हो गईं. बताया जा रहा है कि ट्रक आगे जाकर एक घर में घुस गया. फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि इससे जानमाल का कितना नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें| TMC पार्षद की हत्या का LIVE वीडियो, शूटर ने कनपटी से सटाकर मारी गोली