आप कोई हॉलीवुड मूवी नहीं देख रहे और न ही ये कोई रील है बल्कि ये एक रीयल सीन है... वीडियो में अजगर को रेस्क्यू कर रहे ये दो शख्स कोई स्टंटमैन तो नहीं है लेकिन इनका जज्बा इन्हें बेहद खास बना देता है. ये वीडियो महाराष्ट्र के ठाणे का है जहां एक घर में विशालकाय अजगर घुस गया और इसे जिसने भी देखा वो मानो अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं कर सका.
आनन-फानन में मामला रेस्क्यू टीम तक पहुंचा और दो लोगों ने अपनी जान पर खेलकर इस अजगर का सेफली रेस्क्यू किया. ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर QueenofThane नाम के हैंडल से शेयर की गई है जो अब वायरल है. इस वायरल वीडियो पर यूजर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं और इस विशालकाय अजगर का रेस्क्यू करने वाले लोगों की तारीफ कर रहे हैं.
Manohar Lal Khattar: जब हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने चलाई बाइक, दिया ये मैसेज