Puzzle to Solve: हम सभी ने बचपन से कई पहेलियां सुलझाई हैं. पहेलियों की दुनिया में हमें एक से बढ़कर एक करामाती और सिर चकराने वाले सवाल दिखाई देते हैं. हंगरी के कार्टूनिस्ट Gergely Dudas ने अपने क्लासिक ब्रेनटीजर्स को फेसबुक पर शेयर किया है और उन्हें लेकर दिमाग की बत्ती जला देने वाले सवाल किए हैं.
इस तस्वीर में आप कछुओं की भीड़ में क्या सांप को ढूंढ सकते हैं. रुकिए रुकिए... जरा सोचकर देखिए.....
हमममममममम
अब हम आपको इसका जवाब दिखाते हैं, यहां छुपाकर रखा है स्नैक को... है न कमाल की तस्वीर?
अब आते हैं प्यार के किस्से पर! इस तस्वीर में कहीं पिंक हार्ट छिपाकर रखा गया है. ढूंढ पाएंगे आप?
आइए हम ही दिखाते हैं आपको...
फुलवारी के बीच दिखा न आपको पिंक हार्ट... मजा आया न?
दिल पर तीर चलने की शायरियां आपने सुनी होंगी अब दिल पर तीर चलाकर बनाई गई इस तस्वीर में आपको एक ऐसा दिल ढूंढना है जिसपर तीर न चला हो और वह एक लव हार्ट शेप्ड बैलून हो...
रुकिए रुकिए... दिखाते हैं आपको...
ये रहा आपका लव हार्ट शेप्ड बैलून
लोगों की इस भीड़ में एक ऐसा शख्स है, जिसने छाता थामा हुआ है... इसका जवाब भी मिलेगा... देखिए आगे
ये रहे छाते वाले भाई साब