मौज मस्ती करने के चक्कर में आपकी जान भी जा सकती है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें मौज मस्ती करने के चक्कर में कई लोग भारी मुसीबत में फंस गए. कईयों की तो जान जाते जाते बची. ये वायरल वीडियो ओमान (Oman) का बताया जा रहा है .
ये भी पढ़े: National Herald Case: ED ने 'यंग इंडिया' के दफ्तर को किया सील, अब सोनिया-राहुल जाएंगे जेल?
झरने के पास जाना पड़ गया भारी
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ये लोग झरने (waterfall) के पास जमकर सेल्फ़ी (Selfie)ले रहे है .लेकिन इन लोगो को जरा भी अंदाजा नहीं है कि अगले ही पल इनकी जान पर भी बन आ सकती है. कुछ लोग झरने के बिल्कुल पास खड़े होकर झरने की खूबसूरती को अपने मोबाइल (mobile)से उतार रहे है. लेकिन अगले ही पल झरने ने ऐसा रुप ले लिया जिससे इन लोगो को अपनी जान बचाना भारी पड़ गया.
पानी ने ले लिया रौद्र रुप
पानी के बहाव इतना तेज था कि इसके पास खड़े लोगो को संभलने का मौका भी नहीं मिला .कुछ तो समय रहते वहां से दूर हट गए लेकिन कुछ लोग पानी के तेज़ बहाव की चपेट में आ गए. इस वीडियो में एक नौजवान को कुछ लोग पानी के बहाव से बचाते भी दिख रहे है.