सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शादी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को हर कोई पसंद कर रहा है. इस वीडियो में पंडित जी ने मंडप में बैठे दूल्हे से ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसका जवाब सुन हर कोई हैरान रह गया. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन मंडप में बैठे हुए हैं.
इस दौरान पंडित जी दूल्हे से पूछते हैं- बताइए सबसे बड़ा नशा किसका होता है ? जवाब में दूल्हा कहता है... भोजन. यह सुनकर पंडित जी कहते हैं कि क्या बात करते हैं साहब. अभी पेट भर गया तो नशा खत्म हो जाएगा. दूल्हे का जवाब सुनकर दुल्हन भी मुस्कुराने लग जाती है. ये सुनते ही सब हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं. हर कोई दूल्हे का ये जवाब सुनकर हैरान रह गया.
ये भी पढ़ें: J&K : शोपियां में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, मारा गया एक आतंकवादी