दिल्ली मेट्रो में लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें दो लोग एक-दूसरे से हाथापाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वायरल वीडियो में जहां एक शख्स मुंह दबाते हुए नजर आ रहा है वहीं दूसरा शख्स धक्का देते हुए दिखाई दे रहा है.
मेट्रो कोच में मौजूद लोग हाथापाई कर रहे लोगों को अलग करने की कोशिश तो बहुत कर रहे हैं लेकिन ये दोनों तो मानो एक-दूसरे के खून के प्यासे हैं और इन पर कोई भूत सवार है. वायरल वीडियो राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन से कश्मीरी गेट तक चलने वाली वॉयलेट लाइन का बताया जा रहा है. वीडियो पर दिल्ली मेट्रो के ऑफिसर्स ने कहा कि पैसेंजर्स को जिम्मेदारी से बर्ताव करना चाहिए.
Landslide Badrinath: भूस्खलन के चलते NH-7 अवरुद्ध, बद्रीनाथ और हेमकुंड जाने वाले यात्री फंसे..