Mumbai Bus Accident: मुंबई (Mumbai) में एक बस एक्सिडेंट (Bus Accident) का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखता है कि BEST की एक बस तेज रफ्तार में आ रही है. वहीं, फुटपाथ के करीब एक पीले रंग का ऑटो खड़ा है. इसी बीच वहां से एक काले रंग का ऑटो गुजरता है, तेज रफ्तार से आ रही बस की चपेट में पहले काले रंग की ऑटो आता है और कुछ सेकेंड के बाद बस पीले रंग के ऑटो को घसीटते हुए आगे निकल जाती है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: सुशील मोदी का दावा- नीतीश को उपराष्ट्रपति बनाना चाहती थी JDU
घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया
इस खौफनाक हादसे में पांच लोग घायल हो गए हैं. बस ड्राइवर और कंडक्टर के साथ तीन और पैसेंजर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि हादसा संतोष नगर से कुर्ला जा रही बस के ब्रेक फेल होने से हुआ. हालांकि डिंडोशी पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.