ऑनलाइन क्लास (Online Classes) के दौरान दो युवकों ने पोर्न फिल्म (Porn Film) चला दी और फिर अपने प्राइवेट पार्ट्स भी दिखाने लगे. ये रौंगटे खड़े कर देने वाला मामला मध्यप्रदेश (Madhay Pradesh) के भोपाल (Bhopal) से सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक ऐप बेस्ड कोचिंग के स्टूडेंट्स पढ़ाई में जुटे थे. क्लास के बीच में अचानक पोर्न फिल्म चलने लगी. ये देखकर टीचर और सभी स्टूडेंट्स चौंक गए. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता आरोपी युवकों ने अपने प्राइवेट पार्ट्स भी दिखाना शुरू कर दिया. कोचिंग संचालक की ओर से शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: Malaria से बच्चों को बचाएगी 'स्वीट कैंडी', जानें कैसे होगा इलाज
बताया जा रहा है कि आरोपी स्टूडेंट्स इस ऑनलाइन क्लास के रजिस्टर्ड स्टूडेंट नहीं थे, बल्कि जूमबॉम्बिंग (Zoombombing) के जरिए ये अश्लील हरकत की. बता दें, जूमबॉम्बिंग का मतलब है कि जूम या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कॉल में अजनबियों की अवैध घुसपैठ. इस तरह के लोगों का मकसद किसी वीडियो कॉल या ऑनलाइन मीटिंग में घुसकर अश्लील वीडियो या शोर-शराबे से व्यवधान पैदा करना होता है.
ये भी पढ़ें: Delhi के नए LG का Kejriwal को पहला झटका, रोकीं दिल्ली सरकार की फाइलें, CM के सिंगापुर दौरे पर 'ग्रहण'